India vs Australia के बीच भारत में होने वाले पहले Test क्रिकेट टीम इंडिया कैसी होगी, प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इस पर हर कोई सवाल उठा रहे हैं दरअसल इसकी एक बड़ी वजह हाल ही में भारतीय टीम खिलाड़ियों का इंजर्ड होना है

Australia के खिलाफ 5 मैचों की Test Series का मैच होना है। पहला मुकाबला पर पर्थ में होना है लेकिन पहले Test Match में कई खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं पहले ही शुभमन गिल बाहर हो चुके हैं वहीं कहीं खिलाड़ी इंजर्ड भी है ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
कप्तान पर संदेह:
टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। वह हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वह पर्थ में पहला Test Match नहीं खेलेंगे वहीं दूसरी और कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि हिटमैन इस मुकाबले में खेलेंगे, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

India vs Australia के बिच मुकाबला:
India टीम की Australia के खिलाफ 5 Match की Test Series वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबल अहम माना जा रहा है Test Series का पहला मुकाबला 22 नवंबर शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है।
केएल राहुल और यशस्वी होंगे ओपनर:
केएल राहुल India A खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद से इंजर्ड हो गए थे। लेकिन अब राहुल को लेकर खबर यह है कि वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं ऐसे में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं शुभमन गिल के पर्थ Test Match में खेलने की संभावना ना के बराबर है क्योंकि उनके बाय अंगूठे में फैक्चर है ऐसे में वह एडिलेड में 6 दिसंबर को शुरू होने वाले मुकाबले में दूसरे Test Match में खेलेंगे पाएंगे।

Australia दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
India Vs South Africa 4th T20 2024 में तोड़े रिकॉर्ड, रिकॉर्ड की लगाई झड़ी:
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग स्क्वॉड:
यशस्वी जैसवाल केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा/ वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप,
पहले टेस्ट के लिए Australia का स्क्वॉड:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.