Site icon Unfiltered News

Jio और Airtel के मुकाबले सस्ती होगी Elon Musk की सैटलाइट इंटरनेट सर्विस, जाने कितना होगा खर्च

Elon Musk भारत में अपनी सैटलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए तैयार है इसके लिए कंपनी ने दो संचार नियामक के सभी कंप्लायंस को पूरा करने के लिए हामी भर दी है जल्दी स्पेक्ट्रम का अवलोकेशन होगा जिसके बाद स्टर्लिंग की सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर सकती है।

भारत में जल्द सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू होने वाली है दूरसंचार नियामक ने इसका रास्ता साफ कर दिया है नियामक ने पिछले दिनों सैटलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम और अलोकेशन से जुड़े फीडबैक देने के लिए कहा था जिसे 15 दिसंबर तक फाइनलाइज कर लिया जाएगा स्पेक्ट्रम के आवंटन से संबंधित सभी सुझाव को रिव्यू करने के बाद इसके सर्विस प्रोवाइडर्स को स्पेक्ट्रम एलोकेट किया जाएगा इसके बाद भारत में सैटेलाइट सर्विस इंटरनेट सर्विस शुरू हो जाएगी।

Kanguva Review: सूर्य की फिल्म हिट हुई या नही टिकट बुक करने से पहले पढ़ ले रिव्यू

भारत के सैटलाइट इंटरनेट मार्केट में Jio, Airtel Vodaphone के अलावा Elon Musk की Starlink और Amazon Kupier प्रोजेक्ट ने आवेदन किया है Jio और Airtel को सर्विस शुरू करने की हरी झंडी संचालक नियामक की तरफ से मिल गई है वही Elon Musk की Starlink और Amazon को कंप्लायंस पूरी करनी है जिसके बाद इनको भी सर्विस लॉन्च करने का अनुमति मिल जाएगा । Starlink ने कहा है कंपनी सरकार के कंप्लायंस को पूरा करने के लिए तैयार है।

स्टार लिंक को करनी होगी जेब ढीली

Elon Musk की सैटलाइट कम्युनिकेशन कंपनी Starlink ने अक्टूबर 2022 में देश में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने का आवेदन दिया था इससे पहले कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर सैटलाइट इंटरनेट कनेक्शन बुक करने के से जुड़ी डिटेल कीमत आदी पब्लिश की थी जिसके बाद में कंपनी ने हटा लिया फिलहाल भारत में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल और नेटवर्क और अलोकेशन की जरूरत है।

स्टर्लिंग की सैटेलाइट सर्विस की कीमत फिलहाल भारत में आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं है पहले साल यूजर को Starlink सैटेलाइट रिसीवर खरीदने के लिए खर्च करना होगा इसी वजह से पहले पहले साल यूजर को ज्यादा खर्चा आ सकता है Starlink की वेबसाइट के मुताबिक यूजर को 1 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर फ्री सैटलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराया जाएगा।

jio और Airtel का खर्च

jio और Airtel की सैटलाइट कम्युनिकेशन के लिए कितना खर्च करना होगा यह भी फिलहाल अधिकारी तौर पर कंफर्म नहीं है यह दोनों टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को मोबाइल सर्विस उपलब्ध कराती है साथ ही इन्होंने ऑप्टिकल फाइबर और फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस भी पूरे भारत में उपलब्ध है Elon Musk की सैटेलाइट सर्विस के मुकाबले इन दोनों कंपनियों के प्लान कितने महंगे होंगे या फिर सस्ते होंगे इस बात की जानकारी सर्विस लॉन्च होने के बाद पता चलेगा।

 

Exit mobile version