Site icon Unfiltered News

‘Mahavatar Narsimha’-Hombale Films की नई माइथोलॉजिकल फिल्म का हुआ पोस्टर रिलीज: 

Hombale Films ने बीते दिनों अपने अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया था इसमें उन्होंने अपकमिंग मूवी फिल्म के बारे में अनाउंस किया था और फर्स्ट लुक शेयर करने की बात कही थी। अब Hombale Films अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया इसमें भगवान नरसिम्हा की अवतार को दिखाया गया है यह फिल्म उन्हीं के ऊपर बनाई जा रही है।

क्या है पोस्ट में:

हम वाले फिल्म कुछ दिन पहले एक पोस्टर रिलीज किया है। उसमें सिर्फ एक हाथ नजर आ रहा है और और दूसरे पोस्ट में भगवान नरसिम्हा का अवतार दिखाई दे रहा है। यह किसी माइथोलॉजिकल फिल्म का पोस्टर लग रहा है। पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा जब आस्था को चुनौती दी जाती है तो वह प्रकट होता है।

Kanguva Review: सूर्य की फिल्म हिट हुई या नही टिकट बुक करने से पहले पढ़ ले रिव्यू

प्रभास बनेंगे नरसिम्हा:

फिल्म को अश्विन कुमार डायरेक्टर करने वाले हैं उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा है अब कयास यह लग रहा है कि कि नरसिम्हा अवतार पर बना रही इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में हो सकते है। दरअसल कुछ दिन पहले Hombale Films ने प्रभास के साथ तीन फिल्मो डील की थी इस डील में बनने वाली पहली फिल्म सालार 2 होगी। यह फिल्म 2026 में रिलीज की जाएगी। इसके बाद प्रभास इसी होंमबालो फिल्म के साथ 2027 और 2028 में रिलीज होने वाली दो फिल्मों में काम करेंगे। इसीलिए खबर आ रही है कि प्रभास इस माइथोलॉजिकल फिल्म का हिस्सा होंगे।

इस अनाउंसमेंट के साथ प्रभास की फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हो गए हैं। और अब इस नए अनाउंसमेंट के बाद प्रभास के फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। बता दे प्रभास बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर स्टार फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्प्रीट को लेकर चर्चा में प्रभास के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Exit mobile version