Puspa 2: The Rule Trailer रिलीज हो चुका है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। मांस एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर अल्लू अर्जुन की चाहने वालों का दिल जीत रहा है। फिल्म के दूसरे पाठ में अल्लू अर्जुन की फहाद फाजिल से सीधी टक्कर दिखाई जाएगी।

17 नवंबर को शाम 6:30 पर बिहार के पटना शहर में Puspa 2: The Rule का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। हर कोई इसके टेलर का इंतजार ट्रैक्टर की लगाए बैठा था अभी इंतजार फाइनल खत्म हो गया है अल्लू अर्जुन की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Puspa 2 The Role प्रिंस के सामने आ गया है जहां पर अल्लू अर्जुन का का तूफानी अंदाज देखने को मिला।
पुष्पा का वाइल्ड फायर अंदाज
अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में रश्मिका मंडाना का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला। फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन की फहाद फाजिल से सीधी टक्कर दिखाई जाएगी. क्योंकि पिछले पार्ट का अंत भी इसी ट्रैक पर हुआ था।

Puspa 2: The Rule का डायलॉग दर्शको को पसंद आए
Trailer में पहले जैसा ही धमाकेदार डायलॉग का तड़का देखने को मिलने वाला है. जिसे फैंस ताली बजाई बिना नहीं रह पाएंगे। जैसे ‘ढाई अक्षर का नाम छोटा है लेकिन साउंड बड़ा है’, ‘पुष्पा का उसूल कर लेगा वसूल’, ‘पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या इंटरनेशनल है’, ‘फायर नहीं वाइल्ड फायर है’… जैसे डायलॉग आपके रोंगटे खड़े करने वाले हैं।

फिल्म एक्सपर्ट के माने तो Puspa 2 The Rule इस साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। हाल ही में अल्लू का नया पोस्टर लांच हुआ था जहां पर वह दोनों हाथों कुल्हाड़ी लिए खूंखार अंदाज में नजर आ रहे थे. अल्लू अर्जुन का फिल्म में हर रोल जबरदस्त हिट रहा है फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी.
‘Mahavatar Narsimha’-Hombale Films की नई माइथोलॉजिकल फिल्म का हुआ पोस्टर रिलीज:
पटना में क्यों रिलीज हुआ ट्रेलर
अल्लू अर्जुन के गढ़ हैदराबाद में न रखकर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को बिहार में रखने की बड़ी बजह रही है हालांकि एक्टर के स्टारडम का जलवा हैदराबाद में देखने लायक होता है लेकिन मार्केटिंग स्ट्रेटजी के तहत यह फैसला लिया गया है। यह आइडिया वाले बहुत हटके लग रहा हो लेकिन असल में मार्केटिंग के लिए ऐसा कदम लिया गया है। जो फिल्म को जोरदार कामयाब दिला सकता है। और इस आईडिया के पीछे एक ऐसा प्लान है। जो हाल फिलहाल बॉलीवुड ने भी नहीं बनाया है।
यहां देखिए ट्रेलर
फिल्म कब रिलीज होगी
अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदांना और फहद फाजिल की फिल्म Puspa 2 The Rule 5 दिसंबर के दिन सिनेमाघर में रिलीज होगी. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म का निर्माण माईथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने किया है वही म्यूजिक T-Series ने दिया है