सलमान खान ईद के मौके पर एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित Sikandar के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है फिल्म में भाईजान के अलावा रश्मिका मंदांना सत्यराज और शरमन जोशी जैसे सितारे भी है।

मूवी की शूटिंग 50% पूरी हो चुकी है और निर्माता जनवरी 2025 तक पैकअप करना चाहते हैं आप Sikandar को लेकर बाद अपडेट सामने आया है।
Sikandar को लेकर आया बड़ा अपडेट
एक रिपोर्ट के माने तो साजिद नाडियावाल और एआर मुरुगादॉस फिल्म की 50% शूटिंग पूरी कर ली है Sikandar एक मेगा बजट फिल्म होने वाली है सलमान साजिद और मुरुगादास ईद को धमाकेदार बनाना चाहते हैं इसीलिए महीने की शुरुआत में सलमान खान और रश्मिका मंदांना फिल्म के लिए ईद और होली के बैकग्राउंड पर आधारित दो डांस की शूटिंग की है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने पकड़ा प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर, दोनों की बीच किस बात को लेकर हुआ विवाद
Sikandar के लिए सूट होना है लंबा चौड़ा सीक्वेंस
खबर थी की बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली धमकियों के पास सलमान खान काम के मामले में जितना हो सके उतनी एक्टिविटी कम रखने की कोशिश कर रहे थे। सलमान खान के गरीबी दोस्त ने टाइम्स नाम को बताया कि अब बात उन्हें टाइट सिक्योरिटी देने की नहीं रह गई है। पहले कुछ वक्त से सलमान खान को काफी इनएक्टिव रहना पड़ रहा है। कुछ वक्त तक शूटिंग भी नहीं करेंगे क्योंकि फिल्म के शूटिंग टीवी की शूटिंग से अलग होती है। Sikandar के लिए पूरा लंबा चौड़ा कोरियोग्राफ एक्शन सूट होना है।