Site icon Unfiltered News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने पकड़ा प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर, दोनों की बीच किस बात को लेकर हुआ विवाद

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल अक्सर विवादों से घिरा रहता है आय दिन कोई ना कोई कोई ना कोई एक्टर या एक्ट्रेस प्रोड्यूसर असित मोदी के ऊपर इल्जाम लगाते रहते हैं। अब आपके सामने आया है कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के साथ शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का झगड़ा हो गया है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है हालांकि पिछले कुछ सालों से इस शो के साथ विवादों का नाम सुर्खियों में रहा है 2022 में सीरियल में सबसे अहम किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था इसकी वजह सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी की असभ्य भाषा बताई थी। लेकिन अब असित मोदी का झगड़ा जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी के साथ हो गया है।

आपको बता दे कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जेठालाल चंपकलाल गड़ा का रोल दिलीप जोशी शो की शुरुआत से निभाते नजर आ रहे हैं तारक मेहता सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोती के झगड़े और विवादों की खबरें लगातार आती रहती है लेकिन अब जानकारी सामने है कि उनकी लड़ाई जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ सेट पर हाल ही में हुई है।

असित मोदी के द्वारा छुट्टी की बात डालने पर हुआ था विवाद

न्यूज़ 18 सोर्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा इसी साल अगस्त के महीने में की शुरुआत में हुआ था। दिलीप जोशी असित मोदी की झगड़े की वजह सो को छोड़ने या फीस बढ़ाना नहीं है। दरअसल, दिलीप जोशी शो के प्रोड्यूसर के बाद छुट्टी मांगने गए थे। लेकिन असित मोदी दिलीप जोशी की बात को टालते हुए नजर आए। जिसका बुरा दिलीप जोशी को लगा और उनके बीच इस बात को लेकर विवाद छिड़ गया।

दिलीप जोशी ने पकड़ा असित मोदी का कॉलर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी है कि घटना खुश शाह शूट के आखिरी दिन का है असित मोदी दिलीप जोशी से बात किए बगैर उनसे मिलने चले गए। इसके बाद तारक मेहता के जेठालाल खुद पर गुस्से को काबू नहीं कर पाए। रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी ने गुस्से में आकर असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और शो को बीच में छोड़ने की धमकी दी। हालांकि बाद में प्रोड्यूसर ने उन्होंने समझा बूझकर गुस्सा शांत किया।

एक्शन, कॉमेडी और हॉरर: 2025 में Ajay Devgan की एक के बाद एक दस्तक देंगे ये धांसू फिल्में, आपको करना होगा इंतजार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर पहले भी हो चुकी है असित मोदी और दिलीप जोशी की बहस

रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया गया की पहले भी सीरियल के सेट पर दिलीप जोशी और असित मोदी का झगड़ा हो चुका है। हांगकांग ट्रिप सूट के दौरान कि घटना है जब असित मोदी और दिलीप जोशी के बीच बहस हो गई थी। उसे समय शो का हिस्सा रह चुके गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने दोनों की बीच के झगड़े को शांत करने का काम किया था।

 

Exit mobile version