Samsung Galaxy s25 सीरीज अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी. हर बार की तरह कंपनी इसके लिए कैलिफोर्निया में इवेंट आयोजित कर सकती है। सीरीज में तीन तरह के नए मॉडल लॉन्च किए जाने के बात कही जा रही है जिनमें कुछ नए कलर भी मिलेंगे सीरीज में तीनों फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 एलीट SoC दिया जाएगा। साथ ही कई अपडेट फीचर्स भी मिलेंगे।
Samsung की सबसे फ्लैगशिप Samsung Galaxy s25 सीरीज को लेकर यूजर्स के बीच अभी से बज बनना शुरू हो गया है। इसके अगले साल जनवरी में लॉन्च की जाने की उम्मीद है पिछले गैलेक्सी s24 सीरीज 17 जनवरी को लांच हुई थी हालिया रिपोर्ट में कहा गया है। की अपकमिंग सीरीज भी इसी के आसपास दस्तक देगी।
Samsung Galaxy s25 फाइनल लॉन्च डेट और वेन्यू:
एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy s25 सीरीज जनवरी को लांच होगी। सैमसंग 5 जनवरी से सीरीज के लिए फ्री रिजर्वेशन शुरू कर सकता है इसके लिए कंपनी कैलिफोर्निया में इवेंट आयोजित कर सकती है। बता दे की Samsung Galaxy s24 सीरीज का इवेंट सैन जोस कैलिफोर्निया में हुआ था जबकि Samsung Galaxy s23 सीरीज का इवेंट सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया में हुआ था।
एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन :
Jio और Airtel के मुकाबले सस्ती होगी Elon Musk की सैटलाइट इंटरनेट सर्विस, जाने कितना होगा खर्च
वेरिएंट:
Samsung Galaxy s25 सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। जो की Samsung Galaxy, s25 Samsung Galaxy s25+ और Samsung Galaxy s25 Ultra है हालांकि कई जगह कहा गया है। कि कंपनी इस बार गैलेक्सी s25 सलीम एडिशन भी लेकर आ सकती है इसकी लॉन्च की उम्मीद अप्रैल में है। लेकिन इस इवेंट में टीस किया जा सकता है।
प्रोसेसर:
Samsung Galaxy s25 सीरीज के तीनों फोन स्नैपड्रैगन एलीट SoC के साथ आएंगे लेकिन घरेलू मार्केट में दूसरा चिपसेट देखने को मिल सकता है।
डिस्प्ले:
Samsung Galaxy s25 में 6.17 इंच की स्क्रीन हो सकती है प्लस मॉडल में 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है और अल्ट्रा में 6.9 इंच का पैनल हो सकता है।
कलर:
Samsung Galaxy s25 और Samsung Galaxy s25+ में स्पार्कलिंग ब्लू और स्पार्कलिंग ग्रीन जैसे नए कलर मिल सकते हैं. दोनों मॉडल पिंक गोल्ड, कोरल रेड और और ब्लू /ब्लैक में भी आ सकते हैं जबकि अल्ट्रा टाइटेनियम पिक /सिल्वर टाइटेनियम ब्लू /ब्लैक और प्लैटिनम जेड ग्रीन कलर में आ सकता है।
डिजाइन:
Samsung Galaxy s25 डिजाइन में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि डिजाइन को बेहतर करने के लिए कंपनी कुछ बारीक बदलाव कर सकती है।
सॉफ्टवेयर:
Samsung Galaxy s25 तीनों स्मार्टफोन एंड्राइड 15 बेस्ड वन यूआई पर चलेंगे।
